Dhanbad Adivasi Marriage Ceremony: परिणय सूत्र में बंधे 11 आदिवासी जोड़े, मारवाड़ी महिला समिति ने धूमधाम से निकाली बरात
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः हीरक शाखा मारवाड़ी महिला समिति ने सोमवार को 11 आदिवासी जोड़े का सामूहिक विवाह कराया. गोविंदपुर में 11 आदिवासी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. ढोल, नगाड़े और मांदर की थाप पर बरात निकाली गई. जिसमें मारवाड़ी महिला समिति के महिलाएं शामिल हुईं. मारवाड़ी महिला समिति ने आदिवासी जोड़े का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया. विवाह मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से कराया गया. आदिवासी झूमर का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी झूमते नजर आए. मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि टुंडी, बाघमारा आदि क्षेत्रों से 11 आदिवासी जोड़े का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. जिसमें दैनिक कार्य में जरूरत की चीजें दान में दी जा रही है. सभी जोड़े गरीब तबके के हैं. उनकी शादी को यादगार बनाने के लिए ये आयोजन किया गया है. समाज के सभी लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया है. मारवाड़ी महिला समिति की संस्थापक साधना देवरालिया ने कहा कि परिणय सूत्र में बंधने के बाद सभी जाेड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. इनके आने जाने का खर्च भी समिति ने ही वहन किया है. खुशी की अनुभूति यहां भी देखने को मिल रही है. गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया.