Video: धनबाद प्रशासन ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - Dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16757210-thumbnail-3x2-dhan1.jpg)
धनबाद: आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर परिषद और एग्यरकुंड प्रखंड के सभी घाटों का निरीक्षण (Dhanbad administration inspected Chhath Ghat) किया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार ने बताया कि महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू है और निर्धारित समय से इसे पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद और प्रखंड क्षेत्र के सभी घाटों की साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके. इसके साथ ही तालाब और नदी में बैरिकेडिंग की जा रही है. इस मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह आदि शामिल थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST