Navratri 2023: पलामू के बंगीय दुर्गा बाड़ी में दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु, 109 वर्ष पुराना पूजा का इतिहास
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 21, 2023, 1:18 PM IST
पलामू: जिले में चारों ओर दुर्गा पूजा की धूम है. कई पूजा समितियों की ओर से आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है, लेकिन इन सबके बीच बंगीय दुर्गाबाड़ी की दुर्गा पूजा काफी मशहूर है. यहां करीब 109 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. पलामू इलाके में सबसे पहले दो स्थानों पर दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी. इनमें से एक दुर्गा बाड़ी है. बंगीय दुर्गा बाड़ी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा काफी भव्य होती है. दुर्गाबाड़ी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में बंगीय दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा काफी भव्य होती है. सप्तमी के दिन से मां के दर्शन के लिए पंडाल के पट खोल दिए जाते हैं. इस बार भी बंगीय दुर्गा बाड़ी में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.