Video: खूंटी आम्रेश्वर धाम में उमड़े भक्त - Khunti news
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर खूंटी आम्रेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. झारखंड का मिनी बाबा धाम से मशहूर बाबा आमरेश्वर धाम में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं. सोमवार होने की वजह से सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है. स्थानीय श्रद्धालु यहां स्थित तजना नदी से जल लेकर पैदल आम्रेश्वर धाम आकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं. भक्तों के बीच आम्रेश्वर धाम का खास महत्व है. श्रावण मास में यहां दूसरे जिले और राज्य से भी लोग आते हैं. सावन माह को लेकर आमरेश्वरधाम धाम प्रबंध समिति और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए सभी तरह की सुविधा एवं आवश्यक तैयारियां पुख्ता रखी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां जिला बल के जवानों के अलावा सैप, जैप के जवान मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST