भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लोहरदगा में उमड़ा भक्तों का हुजुम, रथ यात्रा को लेकर उत्साह में हैं श्रद्धालु - Rath Yatra 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. भगवान के दर्शन कर लोग अपने परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे है. लोहरदगा में शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों, शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, तिवारी दूर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर और शहर के तेतरतर स्थित मंदिर से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अलावे भंडरा प्रखंड मुख्यालय और सेन्हा प्रखंड के ऐतिहासिक कोरांबे महाप्रभु मंदिर में भी रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. कोरोना के कारण दो साल के बाद रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है. यही कारण है कि रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालु काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST