Sawan 2023: सावन माह की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गंगा नदी घाट पर भक्तों का तांता - श्रावणी माह की अंतिम सोमवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2023, 2:25 PM IST
साहिबगंज में गंगा नदी घाट पर श्रावणी माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर सुबह से भक्त वहां स्नान करने पहुंच रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग शामिल हैं. महिला स्नान के उपरांत किनारे पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करके, मां गंगा को पूजा पाठ कर भगवान भोलेनाथ पर जलापर्ण करने से शांति मिलती है. सावन की अंतिम सोमवारी पर सुप्रसिद्ध मोतीझरना धाम और बरहेट के शिवगादी धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. जिसमें हजारों श्रद्धालु सुबह गंगा जल भर कर पैदल चल पड़े हैं. जो गुफा पहुंचकर वहां विराजमान भगवान शिव शंकर पर जलापर्ण कर पूजा पाठ कर रहे हैं. इस तरह सदर प्रखंड के सकरीगली में भी भोले नाथ का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है. इन स्थानों पर सुरक्षा के ख्याल से पुलिस की व्यवस्था की गई है. इन जगह के अलावा अंतिम सोमवारी पर शहर के बिजली घाट, चानन घाट, शकुंतला सहाय घाट, राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के सूर्य देव घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: मलमास की अंतिम सोमवारी पर भक्तों का लगा तांता, हरिहर धाम में उमड़े श्रद्धालु