Sawan 2023: खूंटी के आम्रेश्वर धाम में भक्तों का तांता, बोल बम के जयकारे से मंदिर गुंजायमान - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/640-480-19200534-thumbnail-16x9-khunticollage.jpg)
खूंटीः सावन की पांचवी सोमवारी के पावन अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में शिव भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है. शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक है कि भक्तों को लंबी कतार दूर तक लगी हुई है. सोमवार सुबह तीन से चार किमी तक भक्त की कतारबद्ध होकर मंदिर के द्वार खुलने का इंतजार कर रहे थे. कपाट खुलने के बाद भक्त बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. सुबह के बाद धीरे धीरे भीड़ कम होने लगी लेकिन बाबा के जलाभिषेक में कमी नहीं आई. भक्तों के हर हर महादेव एवं बोल बम के उदघोष से आम्रेश्वर धाम गुंजायमान हो गया. इस मौके पर खूंटी समेत आसपास के जिलों व राज्यों से आए भक्तों ने पूजा अर्चना की.