नये साल के मौके पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने बुरी आदतें छोड़ने का लिया संकल्प - Pahari Mandir

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 8:27 PM IST

रांची: भगवान के सामने लोग पुराने साल की सभी बुरी आदतों को अलविदा कहते हैं और नए साल में अच्छी आदतों को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लेते हैं. इसी मकसद से राजधानी रांची के पहाड़ी बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर बेहतर भविष्य की कामना की. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि करीब दो साल बाद 2023 कई अच्छे पल लेकर आया. क्योंकि 2021 और 2022 में लोग कोरोना की वजह से परेशान रहे लेकिन 2023 में लोगों ने कई उपलब्धियां हासिल की. पहाड़ी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कामना की कि आने वाला साल भी 2023 की तरह मंगलमय हो और भारत और हमारा समाज देश-दुनिया में लगातार आगे बढ़े. पहाड़ी मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि नये साल के मौके पर पहाड़ी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करने की परंपरा काफी पुरानी है. इसे देखते हुए मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है. पूजा की व्यवस्था के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि पूजा करने आने वाले लोगों को मंदिर के गर्भगृह में जाने की जरूरत नहीं पड़े इसके लिए अरघा सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.