बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर ऊर्जा मित्रों ने किया प्रदर्शन, विभाग ने ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: बीते 8 माह के बकाया वेतन का भुगतान करने, भविष्य निधि का लाभ देने की मांग को लेकर जिले के ऊर्जा मित्रों ने विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और भाईवो कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. ऊर्जा मित्रों ने अपनी मांगों से संबंधित पत्र अधीक्षण अभियंता विद्युत नथन रजक को सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मो. इम्तियाज एवं दिवाकर कुमार ने बताया कि जिले के ऊर्जा मित्र अपने कर्तव्यो का पूरी इमानदारी से निवर्हन कर रहे है लेकिन कंपनी द्वारा उन्हे बीते 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा. बताया गया कि वेतन भुगतान आठ माह से नहीं होने के कारण ऊर्जा मित्रों एवं उनके परिवार के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कार्य बहिस्कार किया जायेगा.
ऊर्जा मित्रों की मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ ही हैदराबाद की कंपनी भाईवों से भी पत्राचार किया गया है. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि यदि शीघ्र बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी की लापरवाही के कारण विभाग को राजस्व वसूली में नुकसान होगा जो विभाग बर्दास्त नही करेगी.