देखें Video: कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की मांग, स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन - Pakur news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना काल में कई पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया. लेकिन बंद पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा परिचालन शुरू नहीं किया गया. इससे दैनिक रेल यात्रियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन और ठहराव की मांग ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन (Eastern Zonal Railway Passengers Association) ने डीआरएम से की है. इसको लेकर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा है. ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के पाकुड़ रेलवे स्टेशन से सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों के परिचालन और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में एसोसिएशन की ओर से आंदोलन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST