Run for Unity in Dhanbad: डीसी और सीआरपीएफ जवानों के साथ दौड़े आम नागरिक
🎬 Watch Now: Feature Video
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel birth anniversary) के मौके पर हर साल देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी देश के साथ साथ झारखंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. धनबाद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन (run for unity in Dhanbad) किया गया. तोपचांची साहुबहियार स्थित 154 बटालियन सीआरपीएफ कैंप में कमांडेंट अच्युतानंद के निर्देशानुसार रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सुबह 6:30 बजे सीआरपीएफ कैंप से शुरू होकर करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करके 8 बजे कैंप पहुंचे. इस दौरान सीआरपीएफ जवान सहित साहुबहियार, खमारडीह एवं अन्य जगह के ग्रामीण इस दौड़ में शामिल हुए. वहीं धनबाद डीसी संदीप सिंह ने अन्य अधिकारियों लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहर के सिटी सेंटर स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा से यूनिटी रन की शुरुआत (Dhanbad DC participate in run for unity) की. आम लोगों के साथ रन फॉर यूनिटी में धनबाद डीसी दौड़े. मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी ने कहा कि आज हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को ना सिर्फ याद करते हैं, बल्कि उनके नीति और सिद्धांतों को जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST