World Tribal Day 2023: कोडरमा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी कला संस्कृति की दिखी झलक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बिरसा संस्कृत सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक आदिवासी गीत नृत्य पेश किए और दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर एक से बढ़कर एक आदिवासी नृत्य आदिवासी वेश भूषा में छात्राओं ने पेश किया. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें समृद्ध आदिवासी जीवन का परिचय कराते हुए एक से एक पेंटिंग और मॉडल बच्चों ने बनाई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज भी मौजूद रहीं. जिन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग और मॉडल की तारीफ करते हुए बच्चों के द्वारा पेश किए गए आदिवासी गीत और नृत्य की सराहना की. इसके अलावा आदिवासी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए थे, जहां लोगों ने धुस्का और पपरी का स्वाद लिया. डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि आदिवासी हमारे राज्य की पहचान है और इन्हीं के जरिए पर्यावरण संरक्षित भी है.