Navratri 2023: महानवमी की रात पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर भक्तों का जनसैलाब - खूंटी न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 6:48 AM IST

खूंटीः नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को आदि शक्ति के नौंवें स्वरूप सिद्धिदात्री देवी की पूजा अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने अंतिम दिन विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन और यज्ञ भी किया. मंदिरों में दर्शन, पूजन और हवन करने वालों की काफी अधिक भीड़ दिखी. पूजा पंडालों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा था. देर रात तक पंडालों में काफी भीड़ दिखी. जिले के सभी पंडालों में भक्ति गीत गूंजते रहे. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक में थाईलैंड मंदिर का प्रारूप देखने जिले भर से ग्रामीण पहुंचे. जबकि नेताजी चौक स्थित घास-फूंस, मिट्टी और कागज से बना पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. महानवमी की रात सभी अपने मोबाइल में तस्वीर कैद करते दिखे. वहीं मिश्रा टोली स्थित दुर्गा मंदिर और आसपास लगी एलईडी की लाइटों से रात में भी उजाला रहा. खूंटी जिले के शहरी इलाकों में कुल 13 पंडाल बनाये गए हैं और लगभग सभी पंडालों में भारी भीड़ है. खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ श्रद्धालुओं से पटा रहा. सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे. सादे लिबास और वर्दी में जवान और अफसर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहे. जिले के कर्रा, मुरहू, तोरपा, रनिया और अड़की में महानवमी की रात लोगों ने पूजा अर्चना के बाद मौज मस्ती की

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.