कोडरमा में ट्रेन में जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग, लोगों ने कोच बढ़ाने की रखी मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 16, 2023, 5:41 PM IST
लोक आस्था का महापर्व छठ का बिहार-झारखंड में विशेष महत्व है. ऐसे में जो भी लोग इन प्रदेशों से दूसरे प्रदेश कमाने जाते हैं वे छठ पर्व में अपने घर जरूर लौटते हैं. छठ को लेकर इन दिनों यात्री ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की गहमागहमी बढ़ गई है. दिल्ली मुंबई से आने वाली ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है. भीड़ के कारण लोग ट्रेनों के पायदान पर जान-जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. साथ ही दूसरे प्रदेश से छठ में अपने घर लौटने वाले यात्री ट्रेनों में टॉयलेट से लेकर सामान रखने वाले रैक पर बैठकर या किसी तरह खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं. ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ती भीड़ को देखने हुए नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही लोगों ने रेलवे से अपील की है कि पूजा के समय में भीड़ को देखते हुए यात्री ट्रेनों को बढ़ाया जाए, साथ ही कोच की संख्या भी बढ़ाये जाने की लोगों ने मांग की है.