VIDEO: कैग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस विधायक ने पीएम से जवाब मांगा, भाजपा सरकार पर लगाया देश को लूटने और घोटाला करने का आरोप - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-08-2023/640-480-19363532-thumbnail-16x9-jamtara.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Aug 26, 2023, 3:40 PM IST
जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षा की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र की मोदी सरकार पर सात घोटालों का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंन देश के प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को लूट कर खोखला करने का काम किया है, जिसका खुलासा सीएजी की रिपोर्ट से हुआ है. विधायक इरफान अंसारी ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, टोल टैक्स के नियम और राष्ट्रीय परिवहन विभाग में योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. एस्टीमेट के नाम पर करोड़ों की लूट की गई है. विधायक ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा ने पूर्व में केंद्र की कांग्रेस की सरकार को बदनाम किया. इसके चलते कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी. आज उसी कैग रिपोर्ट ने केंद्र की भाजपा सरकार के कारनामे को उजागर किया है.