कोल इंडिया अंतर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बीसीसीएल सीएमडी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 10, 2023, 12:35 PM IST
धनबादः जिले के सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल की अगुवाई में आयोजित कोल इंडिया अंतर फुटबॉल टूर्नामेंट का धूमधाम के साथ समापन हुआ. मौके पर मेजबान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता सहित कई अन्य कोल अधिकारी मौजूद रहे. यह आयोजन लगातार 10 दिनों तक चला. जिसमें कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाइयों की चयनित टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच एमसीएल ओडिशा और एसईसीएल के बीच खेला गया, जिसमें एमसीएल ने एसईसीएल को 5-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक और मेडल से सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच एमसीएल के विश्वजीत उरांव को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज आनंद उरांव को दिया गया. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका बीसीसीएल को मिला, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. इससे धनबाद का नाम भी रोशन हुआ है.