हेमंत सरकार के 4 सालः लोकतंंत्र में चेहरा दल नहीं जनता बनाती हैः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - हेमंत सरकार के 4 साल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 28, 2023, 6:04 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:10 AM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि लोकतंत्र में चेहरा दल नहीं बनाते हैं, जनता बनाती है. वक्त आने पर इंडिया गठबंधन का चेहरा भी जनता बना देगी. सरकारी कार्यालयों मे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह भी हमें विरासत में मिला है. इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी यह नहीं कह सकता हूं, लेकिन इसका स्तर पूरी तरह से नीचे कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी को भ्रम है कि सरकार को डराकर अपना काम निकलवा लेंगे, वो मुमकिन नहीं है. हमारा राजनीतिक बैकग्राउंड थोड़ा अलग है. हमें डराकर नहीं प्यार से जीता जा सकता है.