सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे हटनिया तालाब छठ घाट, पत्नी और बच्चों संग दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी रांची छठ महापर्व पर भक्तिमय हो गया है. पूरे शहर में छठ के गीत गूंज रहे हैं. आम से लेकर खास लोग सूर्य की उपासना कर रहे हैं. इधर रांची के हटनिया तालाब छठ घाट (CM Hemant Soren in Hatniya Talab Chhath Ghat) में सीएम हेमंत सोरेन भी भगवान भास्कर की आरधना करने पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चों के साथ छठ घाट आए. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST