Video: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखी कई मांगे, खनन कंपनियों का बकाया भी मांगा - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-10-2023/640-480-19701537-thumbnail-16x9-cm.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Oct 6, 2023, 9:59 PM IST
रांची: अमित शाह के साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे हुए हैं. झारखंड के पक्ष में बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति जारी रखी जाये. राज्य सरकार का भारत सरकार की खनन कंपनियों पर लगभग 1,36,000 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान भी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बैंकों से हमें अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल रहा है. सीधी रेशियो की बात करें तो झारखंड 45 फीसदी पर ही रुक जाता है. जबकि राष्ट्रीय औसत करीब 67 फीसदी है. बैंकों के इस रवैये से कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल हुए हैं और झारखंड के बारे में अपना पक्ष रखा है.