पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा - पाकुड़ रेलवे स्टेशन सफाई अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 1:17 PM IST
पाकुड़: एक तारीख एक स्लोगन के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान रविवार को पाकुड़ जिले में चलाया गया. इसमें सरकारी सेवकों के अलावा बैंक, स्वयंसेवी संस्था, राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. श्रमदान अभियान की जानकारी देते हुए नगर परिषद के प्रशासक राज कमल मिश्रा ने बताया कि इसे सफल बनाने के लिए हम सभी अधिकारी और कर्मियों ने एक शपथ ली है. हमें स्वच्छता के लिए न सिर्फ जागरूक रहना है बल्कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए, अपने घरों के अलावे आसपास की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखना है. उन्होंने आगे बताया अभियान के तहत लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है. श्रमदान अभियान रेलवे स्टेशन, समाहरणालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, डाकघर, बैंक आदि स्थानों में चलाया गया और कूड़े कचड़े की सफाई की गई. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन मास्टर ज्योतिर्मयी साहा ने कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना है और इसे लेकर हम सभी ने संकल्प भी लिया है. स्वच्छता अभियान में शामिल रेलकर्मी, अधिकारी, कुली सहित अन्य लोगों ने स्टेशन परिसर, कार्यालय, रेलवे ट्रैक, क्वाटर आदि स्थानों में सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.