कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में चूड़ा-दही कार्यक्रम, भक्ति गीतों पर झूमीं विधायक नीरा यादव - विधायक नीरा यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 14, 2024, 6:41 PM IST
कोडरमा: ध्वजाधारी धाम में विधायक डॉ नीरा यादव की ओर से चूड़ा दही कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र राय भी शामिल हुए. मौके पर संख्या में कोडरमा विधानसभा के मतदाताओं के अलावा भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस मौके पर भजन संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों का समा बांधा. भक्ति गीतों पर स्थानीय लोगों के साथ विधायक डॉ नीरा यादव भी झूमती नजर आईं. कार्यक्रम में विधायक नीरा यादव ने अपने हाथों से लोगों को चूड़ा दही और तिलकुट परोसा. यहां विधायक नीरा यादव ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ध्वजाधारी धाम में हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है. आज भी भक्ति भाव के साथ लोग इस धार्मिक स्थल पर भगवान की आराधना कर रहे हैं और चूड़ा दही और तिलकुट का आनंद ले रहे हैं.