Video: देर रात यीशु मसीह के जन्म के साथ ही शुरू हुआ क्रिसमस का जश्न, सड़कों पर नाचते रहे लोग - Christmas Celebration 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17304543-1077-17304543-1671933287376.jpg)
रांची: यीशु मसीह (Jesus Christ) के जन्म के बाद राजधानी के विभिन्न चौक- चौराहों पर आदिवासी और ईसाई समाज के लोग खुशियां (Christmas Celebration In Ranchi) मनाते दिखें. गिरजाघर और विभिन्न चौक चौराहों पर बने चरणी के बाहर लोग ईसा मसीह के जन्म के बाद बजने वाले गीत पर थिरकते नजर आए. रात 12:00 बजे के बाद से अहले सुबह तक राजधानी में लोगों ने खूब मस्ती की. लोगों ने कहा कि दो वर्ष के बाद इस तरह मस्ती करने का मौका मिला है. कोरोना काल के दौरान राजधानी सहित पूरे देश में लोग खुलकर क्रिसमस नहीं मना पा रहे थे, इसीलिए आज की रात लोगों के लिए मस्ती की रात है. लोग झूमते गाते प्रभु यीशु से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि अगले बरस जब वह आए तो झारखंड सहित पूरे देश में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST