खूंटी में क्रिसमस की धूम, सभी चर्चो में विशेष अनुष्ठान
🎬 Watch Now: Feature Video
Merry Christmas 2023. Intro: खूंटी समेत पूरा जिला क्रिसमस के रंग में रंग गया है. प्रभु यीशु के आगमन के साथ ही हर तरफ उत्साह का आलम है. जिंगल बेल और कैरोल गीत की गूंज से क्षेत्र गुंजायमान है. प्रभु यीशु के जन्म की पूर्व संध्या में रविवार देर रात को खूंटी प्रांत के सभी गिरजाघरों में पुण्य रात की आराधना हुई. जीईएल चर्च कदमा में रविवार देर शाम पादरी जीरेन सांगा, पादरी ओबेद सोरेन और पादरी नमन लुगुन के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इस मौके पर उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म की विस्तृत वर्णन किया. सुबह होते ही क्रिसमस के मौके पर सुबह 9 बजे से जन्म पर आराधना शुरू हो गयी. संत मिखाइल महागिरजाघर में भी विशेष विशप विनय कंडुलना, फादर विशु बेंजामिन आईन्द, फादर आइजक खलखो, फादर विपिन मिंज के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई. विशेष प्रार्थना सभा के बाद यीशु चुंबन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.