लातेहार में गिराई गई पावर प्लांट की चिमनी, देखें वीडियो - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड स्थित चकला गांव में अभिजीत पावर प्लांट की स्थापना की जा रही थी. पावर प्लांट का 80% कार्य पूरा भी हो चुका था. लेकिन तकनीकी कमियों के कारण इस प्लांट को बंद कर दिया गया. प्लांट के बंद होने के बाद इसमें लगे लोहे और अन्य उपकरणों की पहले ही नीलाम कर दी गई थी. इसके बाद जमीन को खाली करने के लिए यहां खड़े बड़े-बड़े चिमनी और प्लांटों को भी गिराने का कार्य आरंभ किया गया है. अभिजीत ग्रुप के एक अधिकारी ने बताया कि प्लांट बंद होने के बाद जमीन को खाली करने के लिए विभिन्न स्तरों में चिमनी गिराने का कार्य आरंभ किया गया है. स्क्रैप की ढुलाई भी कंपनियों के द्वारा की जा रही है. लेकिन इसी बीच स्थानीय लोहा तस्करों के द्वारा भी बड़े पैमाने पर अभिजीत पावर प्लांट से लोहे की चोरी की जा रही है. हालांकि पुलिस के द्वारा लोहा तस्करों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है इसके बावजूद लोहा तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में अभिजीत ग्रुप एस्सार ग्रुप के द्वारा पावर प्लांट लगने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी. पावर प्लांट लगाए जाने का कार्य आरंभ किए जाने के बाद चंदवा प्रखंड औद्योगिक नगर के रूप में विकसित होने लगा था. इससे लोगों के बीच रोजगार मिलने के भी उम्मीद जगी थी. तकनीकी कारणों से चंदवा प्रखंड में निर्माणाधीन पावर प्लांट अचानक स्थगित कर दिए गए जिससे लोगों के सपने भी टूट गए.