सीएम को डीसी बनाते हैं बेवकूफ! हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- बोरा भरकर आती हैं शिकायतें - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 7, 2023, 8:52 PM IST
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि डीसी हमें मूर्ख बनाते हैं या बेवकूफ समझते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो बातें कहीं उसके बाद कई सवाल झारखंड की राजनीति में खड़े हो गए हैं. सवाल यह उठता है कि सीएम ने कहा कि डीसी उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं, तो आखिर सरकार के बाकी अधिकारी क्या कर रहे हैं. जब डीसी गलत जानकारी दे रहे हैं, तो चीफ सेक्रेटरी क्या कर रहे हैं? सामान्य प्रशासन विभाग क्या कर रहा है? सीएम हेमंत सोरेन ने खुद जिलों की समीक्षा की थी. उसमें सभी डीसी को बुलाया था और जिले का हाल जाना था, तो आखिर समीक्षा में हुआ क्या? सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता के हितों को लेकर हेमंत सोरेन गांव-गांव गए. उस समय भी डीसी उनके साथ थे, तो आखिर उस समय क्या हुआ? सवाल यह भी है कि विपक्ष लगातार इस बात को उठा रहा कि अधिकारी मनमानी करते हैं, जनता की नहीं सुनते हैं. जब डीसी सीएम को बेवकूफ बना रहे हैं, तो आम जनता का हाल क्या होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो सवाल उठाए हैं इसमें झारखंड की ब्यूरोक्रेसी को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हेमंत सोरेन ने अधिकारियों पर सवाल उठाए हों. बीडीओ को लेकर उन्होंने पहले भी कहा था कि लगातार वहां से भ्रष्टाचार के मुद्दे सामने आते हैं. अब जिले के डीसी पर ही सवाल उठाए हैं. तो मामला साफ है कि सीएम को बेवकूफ बनाने वाले अधिकारी जनता के साथ कैसे पेश आते होंगे. इसका मजमून सबके सामने है. Hemant Soren raised questions on bureaucracy.