बोकारो पहुंचे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 2, 2024, 2:08 PM IST
बोकारोः राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार मंगलवार को बोकारो पहुंचे. वहां भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य का हाल जाना. बोकारो पहुंचने पर परिसदन में डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक और चास एसडीएम ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बोकारो डीसी से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी ली. मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने, मृत एवं विस्थापित व्यक्तियों की प्रविष्टियां हटाने, नाम एवं पते में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए के रवि कुमार ने बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. ऐसे में बोकारो जिले के पुनरीक्षण कार्य का हाल जानने एवं त्रुटियों को दूर करने को लेकर आज यह दौरा किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी झारखंड में जोर शोर से चुनाव आयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि ईवीएम सहित तैयारी में आयोग लगा हुआ है.