गोड्डा के सूर्य मंदिर में छठ पूजा, लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 10:16 PM IST
Chhath Puja 2023. गोड्डा में छठ पूजा को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. अर्घ्यदान के लिए जिले एक मात्र सूर्य मंदिर बलबड्डा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. गोड्डा के विभिन्न सरोवर व नदियों अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सभी तालाबों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. गोड्डा के सूर्य मंदिर बलबड्डा में बड़ी संख्या में लोगों ने अर्घ्यदान किया. कई श्रद्धालु परवैतिन दंडवत करते हुए तालाब तक पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने जमकर आतिशबाजी भी हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह व श्रद्धा के लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यदान किया. गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित मुलर्स टैंक व राज कचहरी तालाब समेत कझिया नदी व पथरगामा के सांपिन नदी में हजारों को संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे. छठ को लेकर हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. वहीं छठ के मौके पर स्थानीय क्लब व स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही. इनके वॉलेंटियर्स मुस्तैद और लोगों की मदद करते दिखे.