बिसरा रेलवे स्टेशन पर लोगों ने किया रेल का चक्का जाम, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप - Chaibasa People blocked rail route

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 2:50 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन पर लोगों ने आज (30 अक्टूबर) रेल का चक्का जाम कर दिया. बिसरा रेलवे स्टेशन पर पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोग अड़े रहे. बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल का चक्का जाम कर दिया. स्थानीय लोग पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय द्वारा अब तक तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. इससे रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व में यात्री ट्रेनों का ठहराव हो रहा था. कोरोना समाप्त होने के बाद ट्रेन का ठहराव बिसरा रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया. जिससे लोग काफी नाराज हैं. यही कारण है कि लोग ट्रैक पर उतर कर विरोध जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.