VIDEO: बोकारो में ईद मिलाद उन नबी का मना जश्न, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो में ईद मिलाद उन नबी 2022 (Eid Milad-un-Nabi 2022) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरे शहर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली गई. इस्लाम धर्म मानने वालों का यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है. आज ही के दिन अंतिम पैगम्बर मोहम्मद का जन्म हुआ था. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा ने चास, सिवंडीह, सेक्टर 9 और हर इलाकों से गुजरते हुए सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया. यह पर्व पूरी दुनिया में एक मिशन को लेकर मनाया जाता है. जिसमें ना कोई छोटा होता है, ना ही कोई बड़ा, किसी में कोई भेदभाव नहीं होता. यह त्योहार संदेश देता है कि आपसी भाईचारा ही सबसे बड़ा धर्म है. इधर ईद मिलाद उन नबी पर निकाली गई जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विभिन्न चौक चोराहों पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा था. पूरे जिले में आपसी सौहार्द के साथ मिलाद उन नबी मनाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST