Video: तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न, नेताओं ने असली पनौती कौन के लगाए नारे - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 6:48 PM IST
रांची: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत से उत्साहित झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और ढोल की थाप पर नाचते हुए नारे लगाए. क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल में भारत की हार के बाद जिस तरह पीएम मोदी को लेकर पनौती शब्द ट्रेंड में आया और राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में इसका इस्तेमाल किया. मंच से पनौती की बात हो रही थी, जिसका जवाब आज झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी से दिया. झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया. पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी किया.