जेएसएससी की परीक्षा रद्द होने पर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 12, 2023, 10:17 PM IST
बोकारो: बेरमो में जेएसएससी की परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से फुसरो बाजार के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. फुसरो भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सुमित सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. यहां सुमित सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार विगत चार वर्ष से यहां के युवाओं को ठगने का काम कर रही है. बार बार जेएसएससी की परीक्षा का नोटिफिकेशन निकालती है, और परीक्षा के ठीक एक सप्ताह पहले परीक्षा को कैंसल कर दिया जाता है. युवाओं को नौकरी और बेरोजागरी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आई हेमंत सरकार अपना वादा भूल गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह उर्फ सन्नी सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, सूरज सिंह, भरत वर्मा, अनिल गुप्ता, शंकर गोयल, चंदन राम, सूरज गुप्ता, रामू तांती, टुनटुन तिवारी, ईशु सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.