तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम से भाजपा उत्साहित, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 4, 2023, 12:05 PM IST
दुमकाः भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बासुकिनाथ नंदी चौक पर मिठाई बांटकर खुशी मनाएं. राज्यसभा के पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद के नेतृत्व में तीन राज्यों के चुनाव में जीत की खुशी मनाई गई. तीन राज्यों में मिले बहुमत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बासुकीनाथ में आतिशबाजी कर एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत को ऐतिहासिक बताया और उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव के नतीजे इस बात के संकेत हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर से भारी जनसमर्थन हासिल कर सरकार बनाने जा रही है. वहीं भाजपा नेता रविकांत मिश्रा ने कहा कि तीनों राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है. विधानसभा का चुनाव परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है. उन्होंने कहा कि मोदी जी पर लोगों का विश्वास आज भी कायम है. विपक्षी कितना भी जोर लगाएं भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा.