आजादी का अमृत महोत्सवः बीजेपी ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा - भाजपा किसान मोर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर BJP Kisan Morcha की ओर से राजधानी के बिरसा चौक से मोरहाबादी बापू बाटिका तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा (tractor tiranga yatra) निकाली गई. इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा(tractor tiranga yatra) में BJP State President Deepak Prakash एवं अन्य नेता शामिल हुए. भारी बारिश के बीच इस तिरंगा यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची विधायक सी पी सिंह, महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए. ट्रैक्टर पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जयघोष कर रहे भाजपा नेताओं की खुशी देखते बन रही थी. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को देश के प्रति प्रेम बढ़ाने और तिरंगा घर पर लगाने के लिए इसके माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है. वहीं विधायक सी पी सिंह ने कहा कि भारत माता की जय बोलना कोई गुनाह नहीं है. हर भारतवासी को आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाना चाहिए और अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST