VIDEO: तेज हुआ बीजेपी का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम, रांची से पार्टी का प्रचार वाहन रवाना - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन अब और प्रखर होता जा रहा है. मंगलवार से बीजेपी अपने सचिवालय घेराव कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोरशोर कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर बीजेपी का प्रचार वाहन रवाना किया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह की मौजूदगी में प्रचार वाहन रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन राजधानी के विभिन्न भागों में जाकर मंगलवार को होने वाले सचिवालय घेराव के कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रसार करेगा. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को लड्डू खिलाकर कार्यक्रम की सफलता का कामना की. रांची में प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा लगाते हुए राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर बड़े बड़े बैनर-होर्डिंग्स लगाये गये हैं. भाजपा के इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दोपहर 3 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.