BJP Sankalp Yatra: राज्य में अफसरों को भ्रष्टाचार की खुली छूट, आदिवासी हित की बात करने वाले जमीन लूट में शामिलः बाबूलाल मरांडी - चाईबासा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 1:25 PM IST
चाईबासाः चक्रधरपुर में भाजपा की संकल्प यात्रा पहुंची. पोड़ाहाट स्टेडियम में भाजपा जनसभा का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान समय में हेमंत सोरेन सरकार ने पदाधिकारी को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है. आदिवासियों के हित की बात करने वाले आज आदिवासियों की जमीन लूटने में शामिल हैं. जिसको लेकर ईडी के द्वारा लगातार तीन बार समन भेजने के बावजूद वहां उपस्थित होने से भाग रहे हैं. जल, जंगल और जमीन की बात कर सत्ता हासिल करने वाले सिर्फ झूठे वादे किए हैं. केंद्र सरकार की सभी विकास योजनाओं को चाहे पीएम आवास हो या पीएम किसान योजना हो या उज्ज्वला योजना हो, वर्तमान झारखंड सरकार बंद करने का भी काम कर रही है. ऐसे सरकार को आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का संकल्प लें. एक बार फिर से भाजपा की सरकार को केंद्र और राज्य में बनाएं, यही संकल्प लेकर यहां से जाएं.