Monsoon Session: गौ हत्या और तस्करी के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर बीजेपी का हंगामा - monsoon session of Jharkhand Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र (Jharkhand Assembly Monsoon Session) के पांचवें दिन सदन के अंदर और बाहर गौ हत्या और तस्करी के मुद्दे पर भाजपा विधायक हंगामा करते नजर आये. गुरुवार की सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना पर बैठे भाजपा विधायकों ने राज्य में गिरती विधि व्यवस्था के लिए सरकार की जमकर आलोचना की. तुपुदाना थाना की दारोगा संध्या टोपनो की पिछले दिनों गौ तस्करों द्वारा गाड़ी से कुचलकर की गई हत्या से नाराज बीजेपी विधायक ने सरकार पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. धरने पर बैठे बीजेपी विधायक अनंत ओझा और बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सरकार राज्य का इस्लामीकरण कर रही है और गौ तस्करों की बल्ले बल्ले है. ये मुद्दा सदन के अंदर भी छाया रहा, जिसके कारण सदन शुरू होते ही हंगामा हो गया. बीजेपी विधायक ने वेल में आकर दारोगा संध्या टोपनो के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST