Video: सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- भ्रष्ट कांग्रेस हेमंत सरकार की है संरक्षक - giridih news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 10, 2023, 7:05 PM IST
गिरिडीह: राज्यसभा सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. गिरिडीह में भी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस व्यापक विरोध प्रदर्शन के दौरान जमुना से बीजेपी विधायक केदार हाजरा मौजूद रहे. इस दौरान केदार हाजरा ने कांग्रेस के बहाने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. विधायक केदार हाजरा ने साफ कहा कि कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है और कांग्रेस सरकार के दौरान पूरे देश में भ्रष्ट व्यवस्था लागू हो गयी थी. कांग्रेस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इसी भ्रष्ट पार्टी के संरक्षण में चल रही है, ऐसे में अगर धीरज साहू जैसा नेता भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं है. जहां धीरज साहू ने करोड़ों रुपये नकद कमाए, वहीं अब कांग्रेस नेता इससे दूर भाग रहे हैं. गिरिडीह में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक केदार हाजरा ने कहा कि धीरज साहू की हरकत के बाद कांग्रेस नेता मीडिया से भाग रहे हैं.