Jharkhand Budget Session: बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया, विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर बरसी विपक्ष - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. प्रदेश के विभिन्न मुद्दों और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भाजपा के विधायक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने तख्ती बैनर के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरूण एक्का पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. बीजेपी के तमाम विधायक हाथों में विभिन्न मुद्दों की तख्ती को हाथों में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. इसके अलावा भ्रष्टाचार को लेकर भी विधायकों ने जमकर निशाना साधा. इसके अलावा छतरपुर के सीएचसी में डॉक्टरों की बहाली और पोषण सखियों के सेवा समायोजन की मांग को लेकर भी विधायकों ने प्रदर्शन किया. भाजपा के इस प्रदर्शन में सचेतक बिरंची नारायण, अनंत ओझा, नीरा यादव, शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी सहित कई विधायकों ने प्रदर्शन किया. विपक्ष ने एक सुर में हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. यहां बता दें कि बीजेपी के एक विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी लगातार विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे रहे. भाजपा विधायकों के प्रदर्शन का जायजा लिया हमारे राँची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.