पलामू में जमीन माफिया के खिलाफ विधायक मुखरः कहा- कब्जा करने वाले लोगों के हाथ-पैर बांधकर मुझे खबर करें ग्रामीण - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 5, 2023, 2:06 PM IST
Panki MLA visited Dema village. पलामू में बीजेपी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने जमीन माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने वाले दलाल सही सलामत वापस नहीं जा पाएंगे. ग्रामीण वैसे लोगों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें खबर करें. पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण विधानसभा क्षेत्र के डेमा गांव पहुंचे. डेमो गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि गांव में दो लोगों की जमीन विवाद में हत्या हुई है. ऐसे में आने वाले समय में जमीन दलाल और बिचौलिये सही सलामत वापस नहीं जा पाएंगे, ग्रामीण पर हाथ बांधकर उन्हें खबर करें. ग्रामीणों को भी सुरक्षा देंगे और दलालों के घर को भी घेरेंगे. ग्रामीण जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे वह उनके साथ खड़े हैं. विधायक ने कहा कि जो जमीन को जोतेगा-कोड़ेगा वही जमीन का मालिक होगा. विधायक का कहना है कि गांव को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, यहां तीन चार पीढ़ियों से लोग रह रहे हैं. बता दें कि डेमा गांव आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का गांव है.