Video: स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से सीपी सिंह ने ली चुटकी, सदन में सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-08-2023/640-480-19180661-thumbnail-16x9-vidhanbsh.jpg)
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो पर भाजपा विधायक सीपी सिंह चुटकी लेते हुए दिखे. दरअसल, झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक पर चर्चा के बाद उसे स्पीकर सदन में पारित करने के लिए आगे बढ़ा रहे थे. इसके लिए वे सदस्यों को हां और ना में स्वीकृति और अस्वीकृति देने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान सीपी सिंह अपनी जगह पर खड़े होते हैं और कहते हैं कि 'ये जो बिल आप पास करने के लिए बोल रहे हैं, इसमें जो आप कह रहे हैं कि जो पक्ष में हो वो हां कहे और जो विपक्ष में है वो ना कहें, लेकिन कोई बोल ही नहीं रहा है. ऐसे में आपको कैसे पता चल रहा है कि कौन हां बोल रहा है और कौन ना बोल रहा है.' इस बात पर स्पीकर भी हंसने लगे. वहीं सीपी सिंह को जवाब देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम उठे और उन्होंने कहा कि उधर सब सो रहे हैं तो कैसे सुनाई देगा.