मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस को कर रहे हैं टूल्स के रूप में इस्तेमालः बाबूलाल मरांडी
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly ) के पहले दिन साहिबगंज रबिता हत्याकांड(Sahibganj Rabita murder case ) का मामला सदन के अंदर और बाहर छाया रहा. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हालांकि इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतराते दिखे. वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी(BJP Legislature Party leader Babulal Marandi) ने सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सरकार पर जमकर भरास निकाली. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर पुलिस को टूल्स के रुप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए लूट खसोट में शामिल होने का आरोप लगाया है. सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसे जेल में डालना झूठे केस में फंसाना यही काम रह गया है पुलिस का. साहिबगंज की घटना बेहद ही वीभत्स घटना है जिसकी निंदा जितनी करें वह कम होगी. उन्होंने कहा कि दोषी परिवार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए मगर सरकार जब तुष्टीकरण पर काम करेगी तो इससे कोई उम्मीद करना नादानी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST