सांसद धीरज साहू के ठिकाने से नकदी बरामद के बाद बीजेपी का खूंटी में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन - खूंटी में बीजेपी विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-12-2023/640-480-20234235-thumbnail-16x9-khunti.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Dec 10, 2023, 7:37 PM IST
खूंटी: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद बीजेपी पूरे तेवर में है और गठबंधन सरकार पर हर मोर्चे पर हमला बोल रही है. इसे लेकर खूंटी में बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समाहरणालय के पास धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार की मशीन बन गयी है. जब से यह सरकार बनी है, विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच में 7 हजार करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हो चुका है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये की बरामदगी से पता चलता है कि राज्य की गठबंधन सरकार किस तरह काम कर रही है. इससे राज्य की छवि खराब हुई है. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि जानकारी के मुताबिक नोटों की गिनती पूरी होने में एक-दो दिन और लगने वाले हैं. गरीबों का पैसा रखने वालों के घर से इतने नोट मिले हैं कि गिनने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मशीन भी गर्म होकर खराब हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इसका ताजा उदाहरण है कि हमारे विपक्षी दल किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.