Video: जब जवानों के हैरतअंगेज करतब देख तालियां बजाने लगे गृह मंत्री अमित शाह - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 1, 2023, 1:24 PM IST
हजारीबाग: बीएसएफ के स्थापना दिवस के मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह हजारीबाग बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु पहुंचे. जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान परेड ग्राउंड में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ के जवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. जवानों का करतब इतना शानदार था कि गृह मंत्री की नजरें नहीं हट रही थीं. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह जवानों की हौसला आफजाई करते भी दिखे. वे जवानों के करतब से खुश होकर ताली बजा रहे थे. जवानों ने पहले चलती बाइक पर एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. फिर जवानों ने आग के बीच से बाइक को पार किया. ऐसे स्टंट देख कर दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी दर्शक भी तालियां बजा रहे थे.