गिरिडीह में छठी मईया के गीत पर झूमे लोग, स्थानीय कलाकारों ने बांधा शमा - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 8:32 PM IST
Chhath Puja 2023. छठ पूजा के अवसर पर जगह जगह भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. स्थानीय कलाकार के द्वारा भी प्रस्तुति की जा रही है. गिरिडीह के पपरवाटांड़ में इस तरह का आयोजन हुआ. शहरी इलाके के अलावा कोयलांचल के पपरवाटांड़, बनियाडीह, महेशलुंडी, करहरबारी में भी आकर्षक सजावट की गई हैं. पपरवाटांड़ में इस बार सूर्य देव की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. यहां जागरण का भी आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत की प्रस्तुति की. इन गीतों पर लोग झूमे भी. इससे पहले यहां श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए अस्थायी पुल का उदघाटन सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने किया. दूसरी तरफ महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में फल का वितरण किया गया. वहीं बनियाडीह में भी स्थानीय युवाओं द्वारा फल, दूध का वितरण किया गया. बनियाडीह के श्रीकांत ने बताया कि सोमवार सुबह भी व्रतियों के बीच दूध का वितरण होगा.