कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन अपूरणीय क्षति, झारखंड उन्हें हमेशा याद रखेगा: बंधु तिर्की - death of Cardinal Telesphore P Toppo
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-10-2023/640-480-19684892-thumbnail-16x9-ranchi.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Oct 5, 2023, 9:42 AM IST
रांची: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन विशेष रूप से झारखंड के लिये अपूरणीय क्षति है. कार्डिनल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 8 नवंबर 1984 को रांची के आर्कबिशप नियुक्त किये गये कार्डिनल के निधन से झारखंड को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. वो राज्य के लोगों के मन में हमेशा जिंदा रहेंगे. बंधु तिर्की ने आगे कहा कि कार्डिनल ने झारखंड में विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार अपना अद्भुत योगदान दिया है. उसी के कारण आज हम झारखंड की इस तस्वीर को देख पा रहे हैं. वो हमेशा सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ लेकर चलते थे. समाज के दबे कुचले व गरीबों के वो मसीहा थे. उनका सदव्यवहार सभी के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ता था.