रांची और हटिया स्टेशन पर गुंजी देशभक्ति की धुन, आरपीएफ जवानों ने दी अद्भुत प्रस्तुति - रांची रेलवे स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के विरोध की आग के बीच रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग ने अपने बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के साथ रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर देशभक्ति से जुड़े अद्भूत बैंड की प्रस्तुति दी. दरअसल, रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्टेशन परिसर पर कई देश भक्ति धुन बजाए गए, बैंड डिस्प्ले का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया और इसी कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ जवान देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे और पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया. मालूम हो कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने से 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा. इस कैम्पियन के तहत देश की स्वतंत्रता की लड़ाई के बेहतरीन इतिहास का जश्न मनाते हुए देश को देशभक्ति के प्रति जगाने का काम भी किया जा रहा है. इसी के तहत आरपीएफ रांची और हटिया विंग की ओर से लोगों के बीच लगातार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST