कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, आरपीएफ ने देशभक्ति गानों से बांधा समा - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav ) को लेकर देशभक्ति का जोश दिख रहा है. कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) परिसर में भी आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को लेकर आरपीएफ के बैंड ने देशभक्ति गानों पर समा बांधा. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं, एलईडी के माध्यम से लोगों को आजादी के 75 सालों के इतिहास (History of 75 Years of Independence) से रूबरू कराया गया. आरपीएफ के विशेष बैंड में शामिल जवानों ने दर्जनों देशभक्ति गानों के धुन बजाए और वहां मौजूद लोगों में देशभक्ति का जोश जगाया. इसके अलावा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है. कोडरमा के स्टेशन प्रबंधक एम के महाराज ने बताया कि जोश और जज्बे के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और आजादी की 75 वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST