खूंटाबांध छठ घाट में आकर्षक साज सज्जा, रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है पूरा तालाब - Dumka News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16780888-300-16780888-1667062641519.jpg)
हल साल की तरह इस साल भी झारखंड की उपराजधानी दुमका के खूंटाबांध छठ घाट को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है (Decoration in Khuntabandh Chhath Ghat). रंग बिरंगी रोशनी से पूरा छठ घाट जगमगा रहा है. तालाब में वाटर फाउंटेन भी लगाए गए हैं जो लोगों के मन को लुभा रहा है. हालांकि, पहला अर्घ्य कल है लेकिन आज से ही साज सजावट कर दी गई है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. प्रतिवर्ष इस छठ घाट को काफी आकर्षक रूप दिया जाता है, जिसे देखने के लिए दुमका के अगल-बगल के जिले के लोग भी पहुंचते हैं. खूंटाबांध छठ घाट के सामने की जो सड़क है, उसे भी काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. लोग यहां पहुंच कर इसकी साज सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST