गढ़वा में बच्चों के विवाद में युवक पर हमला, पैर में ठोंकी कील

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 10, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

गढ़वाः जिले में हैवानियत की सारी हदें पार करने का एक मामला सामने आया है. गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बसरूद्दीन नाम के व्यक्ति के पैर में कील ठोंक दी (attack on youth in children dispute in Garhwa). बसरूद्दीन को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बच्चों की लड़ाई के मामले को लेकर उसे निशाना बनाया गया (children dispute in Garhwa). इस घटना को आपराधिक तत्वों ने अंजाम दिया है. इस मामले में मेराल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. मेराल थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.घटनाक्रम के अनुसार गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र में मुख्यालय के पास ही ईदगाह टोला में बच्चों में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. इस मामले में आपराधिक किस्म के बड़े भी कूद गए. इस घटना के तीन दिन बाद मेराल के नेनुआ मोड़ के पास से मोटर साइकिल सवार अज्ञात लोगों ने बसरूद्दीन नाम के युवक को अगवा कर लिया. आरोप है कि बाद में अपहर्ताओं ने उसकी हत्या की नीयत से उसके पैरों में कील ठोंक दी. इस वारदात में वह बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे सुनसान स्थान पर फेंक दिया. हालांकि काफी देर बाद उसे होश आ गया तो उसने घटना की जानकारी मोबाइल से परिजनों को दी. इधर स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो लोगों ने उसे मेराल सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां घायल का इलाज चल रहा है. इस मामले में बसरूद्दीन की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पीड़ित की मां ने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.