मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भव्य तरीके से की गई आषाढ़ी पूजा, माता को लगाया गया 56 प्रकार का भोग - temples in jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-06-2023/640-480-18878887-thumbnail-16x9-ramgarh.jpg)
रामगढ़: जिले के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आषाढ़ी पूजा की गई. इस दौरान मां का भव्य श्रृंगार और माता को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. सभी भक्तों ने भव्य तरीके से माता की पूजा अर्चना की. आषाढ़ी पूजा अच्छी बारिश, अच्छी फसल और राज्य में खुशहाली की मनोकामना को लेकर की जाती है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पुजारी पारंपरिक बाजे के साथ मंदिर पहुंचे, जिसके बाद पूजा-अर्चना शुरू की गई. सबसे पहले दूध और गंगाजल के अलावा कई प्रकार के अन्य द्रव्यों से माता का विशेष स्नान कराया गया. इसके बाद गुलाब, कमल सहित अन्य फूलों से माता का शृंगार किया गया. पूजा में मां भगवती को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग और विभिन्न प्रकार के फल चढ़ा कर सुख-समृद्धि, राज्य की उन्नति, भक्तों का कल्याण, बेहतर फसल और अच्छी बारिश की कामना की गई. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में पूरे समय ढोल नगाड़े के साथ-साथ शंख और घंटों की मधुर ध्वनि मंदिर प्रक्षेत्र में गूंजती रही. यह विशेष पूजा एक घंटे तक हुई.